इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला की हत्या से लॉरेस बिश्नोई ने साफ इनकार कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस स्पेशल की पूछताछ में आरोपित लॉरेंस बिश्नोई ने अब तक अपना अपराध कबूल नहीं किया है। गौरतलब है कि 29 मई को मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाई गई, जिसमें कांग्रेस नेता की मौत हो गई, जबकि उसके 2 साथी घायल हो गए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कई दिनों से आरोपित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात नहीं कबूली है। लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कहा कि मूसेवाला की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी और उसकी हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है। यह भी जानकारी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें मुजफ्फरनगर और नेपाल में भी जांच कर रही हैं। ऐसा संदेह है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई शार्प-शूटर नेपाल भाग गए हैं और यहां पर कई जगहों पर छिपे हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने यह तो कबूल किया है कि उसकी सिद्धू मूसेवाला से उसके गैंग की दुश्मनी थी, लेकिन इस बात से साफ मना किया है कि हत्या में वह किसी भी तरह शामिल है।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के चंद घंटे बाद ही लॉरेस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने कनाडा से इंटरनेट मीडिया पर लिखा था कि हमने अपने साथी की मौत का बदला ले लिया है।
Also Read : अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के विभागों की भी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंपी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube