इंडिया न्यूज, Gurugram news । जिले के खंड पटौदी के गांव खोड़ में दो भाइयों की हत्या के मामले में आरोपी लॉरेन्स बिश्नोई गैग के दो शूटर को गुरुग्राम पुलिस सोनीपत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। मनीष और मोहित नाम के इन दोनों बदमाशों ने दर्जनों अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। गुरुग्राम पुलिस के संयुक्त आयुक्त अपराध प्रीतपाल ने मंगलवार को बताया कि दोनों आरोपियों पर यूपी पुलिस की ओर से एक-एक लाख रुपये इनाम भी रखा हुआ था।
लॉरेन्स बिश्नोई के दोनों शार्प शूटर मनीष और मोहित ने खोड़ गावं में दो भाइयों परमजीत और मनजीत की हत्या के बाद दो और हत्याओं को अंजाम दिया। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते है और दोनों पर 5-5 हत्या के मुकदमें दर्ज है। खोड़ गांव में दो सगे भाइयों की हत्या मामले में भी यह दोनों शूटर वारदात के मुख्य सूत्रधार थे। इन हत्याओं के मामले में गुरुग्राम पुलिस इन दोनों आरोपियों समेत अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
संयुक्त आयुक्त अपराध प्रीतपाल के मुताबिक दोनों आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे। ऐसा इसलिए कि पुलिस इन तक किसी भी तकनीकी सहायता से पहुंच न सके। सोनीपत पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब गुरुग्राम पुलिस सोनीपत से मोहित और मनीष को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। दोनों से जिले में हुई अपराधिक वारदातों पर पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि अभी अन्य आपराधिक वारदातों की गुत्थी भी आरोपियों से पूछताछ में खुल सकती है।