India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर मचे बवाल के बीच एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार यानी आज एक मंच पर नजर आएंगे। देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों की गाथाओं व तमाम राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत ITO स्थित शहीदी पार्क में आजादी का अमृत महोत्सव पार्क के उद्घाटन समारोह में एमसीडी का मंच साझा करेंगे।
बता दें, दिल्ली एमसीडी ने शहीदी पार्क में आजादी का अमृत महोत्सव पार्क क्क निर्माण किया है। उसने इस पार्क को देश का पहला खुला संग्रहालय भी करार दिया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक,इस पार्क का मंगलवार यानि आज अनावरण होगा और उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महापौर शैली ओबरॉय भी उपस्थित होंगे। गौरतलब वाली बात तो यह है कि आप के शासन वाली एमसीडी ने दिल्ली सरकार के बीच खींचतान चलने के बावजूद उपराज्यपाल को अपने कार्यक्रम में बुलाया है।
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी ने करीब साढ़े चार एकड़ में विकसित किए इस पार्क को बनाने में 16.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि पार्क में प्रतिकृतियों, मूर्तियों को करीब दो सौ टन कबाड़ से तैयार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पार्क के बाहर दीवार पर जी-20 शिखर सम्मेलन के लोगों के साथ सभी राज्यों के विख्यात नृत्य की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इसके अलावा पार्क से बाहर निकलने व प्रवेश द्वार के बीच क्रांतिकारियों की विशाल कलाकृति लगाई हैं। यह सभी कलाकृतियां भी कबाड़ से बनाई गई हैं।
also read ; सोनिया जी को बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है’ ; अविश्वास प्रस्ताव पर बोले निशिकांत दुबे