India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के मामले को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को रेफर किया है। अखिलेश पति त्रिपाठी पर 2022 एमसीडी चुनावों के दौरान एक महिला टिकट की इच्छुक महिला को टिकट दिलाने के बदले में 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
बता दें, यह पूरा मामला दिल्ली के कमला नगर के वार्ड नम्बर 69 का है। जहां आप कार्यकर्ता शोभा खारी ने पार्टी से पार्षद के टिकट की मांग की थी। शोभा का आरोप है कि MLA अखिलेश पति त्रिपाठी ने टिकट दिलाने के बदले 90 लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि इस मामले में शिकायतकर्ता ने यह भी बताया था कि उसने 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को बतौर रिश्वत दिए थे। शोभा केअनुसार, बाकी 35 लाख रुपये टिकट में नाम आने के बाद देने थे।
also read ; मैं वापस आऊंगी…अस्पताल से निकलते हुए स्वाति मालीवाल ने कही बात