Tuesday, July 2, 2024
HomeDelhiLG vs Delhi Govt: दिल्ली सरकार ने फिर भेजा LG को प्रस्ताव,...

LG vs Delhi Govt:

LG vs Delhi Govt: दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने फिर से उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की फाइल भेजी है। बता दे दिल्ली सरकार की ओर से अपील की गई है कि एलजी शिक्षक प्रशिक्षण में बाधक ना बनें और तुरंत स्वीकृति दें।

केजरीवाल और एलजी के बीच चल रहा लेटर बम

आपको बता दे एलजी सक्सेना ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने अबशब्दों की आलोचना की थी। इसके साथ ही चिट्ठी में कई मुद्दों को लेकर टिप्पणी भी की थी। इसे लेकर केजरीवाल ने भी चिट्ठी लिखी थी। केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के काम में विघ्न ना डाले।

कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने लिखा

बता दे इस चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। केजरीवाल ने लिखा, ”किसी दिन यदि सूर्य को लगने लगे कि चांद ठीक से काम नहीं कर रहा, आज मैं चांद का काम करूंगा, तो सारी सृष्टि गड़बड़ा जाएगी। सूर्य को अपना काम करना चाहिए और चांद अपना काम करे। इसी तरह सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है।”

 

ये भी पढ़े: अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट भी करेगी छंटनी, 12,000 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular