India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली में एलजी और सरकार एक बार फिर आमने -सामने हैं। दिल्ली में फिर से नौकरशाही और सरकार के बीच टकराव खत्म कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बात दें, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव पर आदेश न मानने का आरोप लगाए है। आतिशी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अधिकरियों पर दिल्ली सरकार की बात नहीं मानने के आरोप लगाए हैं।
बता दें, आतिशी ने ट्वीट कर लिखा है कि 16 अगस्त को मुख्य सचिव को एक महत्वपूर्ण आदेश दिया गया था। लेकिन मुख्य सचिव ने 10 पन्ने की चिट्ठी लिखी। लेकिन चुनी हुई सरकार की बात मानने से साफ मना कर दिया। ऐसा लगता है कि भाजपा के दिल्ली सर्विस एक्ट का परिणाम सामने आ रहा है। नए कानून का हवाला देकर अगर अधिकारी आदेश नही मानेंगे तो दिल्ली में सरकार कैसे काम करेगी।
16 अगस्त को मुख्य सचिव को एक महत्वपूर्ण आदेश दिया, पर मुख्य सचिव ने 10 पन्ने की चिट्ठी लिख चुनी हुई सरकार की बात मानने से साफ़ इनकार कर दिया
भाजपा के Delhi Services Act का परिणाम सामने आ रहा है
नए कानून का हवाला देकर, अगर अधिकारी आदेश नही मानेंगे तो आख़िरकार सरकार कैसे चलेगी? https://t.co/VsvWIZQo5l
— Atishi (@AtishiAAP) August 24, 2023
also read ; रिपब्लिक टीवी और उसके एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने बंद किया अवमामना का मामला