इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Light House Center Inaugurated : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गोविंदपुरी स्थित भूमिहीन कैम्प में डीएसईयू लाइट हाउस कौशल विकास केंद्र का उद्धाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले छात्रों को यूनवर्सिटी में एडमिशन के लिए संघर्ष करना पड़ता था। लेकिन अब यूनिवर्सिटी उनके घर के आसपास खुल रही हैं।
यहां छह माह के कोर्स करने वाले बच्चों को मल्टीनेशनल कंपनियां खुद आकर नौकरी देंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को काफी सुधारा है।मनीष सिसोदिया ने बताया कि यहां पर छात्र कई तरह के स्किल कोर्स कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दो साल पहले दिल्ली की जनता ने वोट देकर आम आदमी पार्टी का साथ दिया था। आज सबको मुफ्त बिजली , पानी मिल रही। बस में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल रही है।
Also Read : denial of delhi high court : 123 संपत्तियों की डी-लिस्टिंग पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इन्कार, केंद्र से मांगा जवाबhttps://indianewsdelhi.com/delhi/denial-of-delhi-high-court/
READ MORE :Youth Dies After Being Hit by Dumper डंपर की चपेट में आने पर युवक की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook