होम / Light Train: पॉड टैक्‍सी का प्लान कैंसिल, अब यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचाएगी लाइट रेल

Light Train: पॉड टैक्‍सी का प्लान कैंसिल, अब यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचाएगी लाइट रेल

• LAST UPDATED : June 13, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Light Train: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक तक पॉड टैक्सी चलाने की योजना को झटका लगा है, और अब इसके स्थान पर लाइट रेल ट्रांजिट (एलआरटी) का विकल्प चुना गया है। यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक सेक्टर को जोड़ने के लिए एक नई लाइट रेल लाइन की योजना बनाई है और इसके सर्वे की जिम्मेदारी सीमेंस और आईपीआरसीएल कंपनियों को दी है।

पॉड टैक्सी परियोजना की तुलना में लाइट रेल ट्रांजिट को अधिक किफायती और सरल माना जा रहा है, जिसके कारण पॉड टैक्सी योजना को रोक दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट 30 जून तक तैयार हो जाएगी और इसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद परियोजना पर जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Light Train: जानिए लाइट रेल का प्लान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक तक जाने वाली लाइट रेल ट्रांजिट का एक नया प्लान यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। यह लाइट रेल यीडा के औद्योगिक क्षेत्रों 10, 21, 28, 29, 32 और 33 से होते हुए परी चौक तक पहुंचेगी।

इस नए योजना के तहत, यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि लाइट रेल ट्रांजिट भारतीय परिस्थितियों के अधिक अनुकूल रहेगी और इसे पॉड टैक्सी के मुकाबले बेहतर विकल्प के रूप में चुना गया है। पॉड टैक्सी विशेषज्ञों के अनुसार केवल कुछ ही देशों में प्रयोग हो रहा है, जबकि लाइट रेल ट्रांजिट व्यापक रूप से 100 देशों में सफलतापूर्वक चल रही है। लाइट रेल ट्रांजिट की रफ्तार भी पॉड टैक्सी से दुगुनी होती है, जहां पॉड टैक्सी 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है, वहीं लाइट रेल ट्रांजिट अब 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेगी।

कई सड़कें नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ेंगी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यातायात के विभिन्न माध्यमों से जोड़ने के लिए कई पहलू तैयार किए जा रहे हैं। इसके तहत, नमो भारत ट्रेन के चलने का भी प्रस्ताव शामिल है जो एयरपोर्ट को अन्य बड़े शहरों से जोड़ेगा। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइनों से भी एयरपोर्ट का सीधा संबंध बनाने की कार्यवाही शुरू की गई है।

साथ ही, कई सड़क मार्गों को भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है। इसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज के कार्य का पूरा होना 15 जून तक की योजना बनाई गई है। यह पहल यात्रियों के लिए सुविधाजनक और अधिक विकल्प प्रदान करने के लक्ष्य को ध्यान में रखती है और एयरपोर्ट की सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने का उद्देश्य रखती है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox