देश में किसी न किसी त्योहार को लेकर लोगों के हित में निर्णय लिए जाते हैं। इस बार कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। कांवड़ यात्रा सावन के महीने से शुरू होती है और इस बार 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 14 से लेकर 26 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के मार्ग में जो मीट और शराब की दुकान पड़ेगी उसको बंद कर दिया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए डीएम सुहास एलवाई ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए है जिनमें से एक है कांवड़ियों कि यात्रा जिले में बिना किसी परेशानी के होनी चाहिए। इसका कार्यभार हर क्षेत्र के अधिकारी के पास होगा।
इसके अलावा डीएम ने कहां कि सड़कों को कांवड़ यात्रा से पहले ठीक कर लिया जाए जैसे उनके गड्ढे ना रहे जिससे कांवड़ियों को चलने में दिक्कत न हो। सड़कों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी जिले में मुख्य शिविर आयोजित करने को कहा गया है जिससे अगर कोई कांवड़ ले जाते वक्त बीमार पड़ता है तो उसे तुरंत इलाज मिल सके।
ये भी पढ़ें: खत्म हुआ बारिश का इंतजार, दिल्ली में बरसे बदरा