होम / Liquor Sale in Delhi: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक दिल्ली वालों ने खरीदी 218 करोड़ की शराब, टूटा ये रिकॉर्ड

Liquor Sale in Delhi: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक दिल्ली वालों ने खरीदी 218 करोड़ की शराब, टूटा ये रिकॉर्ड

• LAST UPDATED : January 3, 2023

Liquor Sale in Delhi: क्रिसमस और नए साल के जश्न में दिल्ली के लोगों ने करीब 218 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 1 करोड़ शराब की बोतलें पी ली। बताया जा रहा है कि नए साल के लिए लोगों ने जमकर शराब खरीदारी। ऐसे में अकेले 31 दिसम्बर को ही 20.30 लाख से ज्यादा शराब के बोतलों बिक गईं। बता दें कि इनकी कीमत 45 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

व्हिस्की की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

सोमवार को आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड 1.10 करोड़ बोतलें बेची गईं। इनमें से ज्यादातर व्हिस्की थीं। उन्होंने कहा कि बेची गई शराब का दाम 218 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

अब तक खरीदी गई इतनी शराब की बोतलें

वहीं, दिसंबर 2022 के आम दिनों में प्रतिदिन 13.77 लाख शराब की बोतलों की बिक्री हुई। बीते तीन साल के तुलना में 2022 में शराब की ज्यादा बेहतर बिक्री हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने दिसंबर 2022 में शराब के उत्पाद शुल्क और मूल्य वर्धित कर से 560 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

इस साल हुई सबसे ज्याद शराब की बिक्री

दिल्ली में शराब की बिक्री साल 2019 में दिसबंर के महीने में 12.55 लाख, 2020 में दिसबंर के महीने में 12.95 लाख, 2021 में दिसबंर के महीने में 12.52 लाख और 2022 में दिसबंर के महीने में 13.77 लाख बोतल हुई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड ने दी बड़ी राहत, पानी के बिल पर लेट पेमेंट सरचार्ज की तारीख को बढ़ाया आगे

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox