होम / Liquor Sold In Delhi: दिल्लीवालों ने दिवाली पर खूब पी शराब, प्रदूषण को साइड रख गटक गए इतने करोड़ की शराब

Liquor Sold In Delhi: दिल्लीवालों ने दिवाली पर खूब पी शराब, प्रदूषण को साइड रख गटक गए इतने करोड़ की शराब

• LAST UPDATED : November 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Liquor Sold In Delhi: दिवाली के मौके पर लोगों के साथ-साथ उत्पाद विभाग के लिए भी खुशियां लेकर आता है। बेची गई शराब से आबकारी विभाग को मोटी कमाई हुई है। 10 से 12 नवंबर तक दिल्ली में 121 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें लोगों ने 64 लाख शराब की बोतलें खरीदीं। एक्सिस विभाग के मुताबिक एक सप्ताह पहले तक कारोबार की बात करें तो 234 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें निकली थी। इतना ही नहीं, पिछले 17 दिनों के दौरान शराब की बिक्री की बात करें तो कारोबार 525 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। एक्सपर्ट का कहना है कि होली हो या दिवाली, मुख्य रूप से इन दोनों त्योहारों पर लोग शराब का सेवन खुद भी करते हैं और मंहमानों को गिफ्ट के रूप में भी शराब देते हैं।

525 करोड़ रुपए का टर्नओवर

पिछले 17 दिनों में 525 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और इस दौरान तीन करोड़ से ज्यादा शराब की बोतलें निकली। लेकिन अगर तीन दिन पहले की बात करें तो गुरुवार को 17.33 लाख, शुक्रवार को 18.89 लाख और शनिवार को 27.89 लाख शराब की बोतलें बिकी थी। जबकि उस दिन शराब की दुकान बंद रही। तुलनात्मक आकलन के मुताबिक, तीन दिनों के दौरान 64 लाख से ज्यादा बोतलों की बिक्री से दिल्ली सरकार की कुल कमाई 120.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

2.11 करोड़ बोतलें दिल्लीवासियों को

पिछले साल 17 दिन पहले दिल्ली में 2.11 करोड़ बोतलें बेची गई थीं, लेकिन सिर्फ तीन दिन पहले 47.85 लाख बोतल की बिक्री हुई। इस बार शराब की सप्लाई में कुल बोतलों की संख्या 42 फीसदी तक दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox