India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। दिल्ली की सभी सात सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। दिल्ली में फेज 6 में चुनाव होंगे। 2019 के आम चुनाव में भी यही हुआ। पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगी। वहीं बीजेपी ने सात में से 6 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं। दिल्ली की इन सात सीटों पर कब होगी वोटिंग? यहां जानिए दिल्ली में लोकसभा चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी।
लोकसभा सीट – मतदान की तारीख – वोटों की गिनती
चांदनी चौक – 25 मई – 4 जून
उत्तरी दिल्ली – 25 मई – 4 जून
पूर्वी दिल्ली – 25 मई – 4 जून
नई दिल्ली – 25 मई – 4 जून
उत्तर पश्चिम दिल्ली – 25 मई – 4 जून
पश्चिमी दिल्ली – 25 मई – 4 जून
दक्षिणी दिल्ली – 25 मई – 4 जून
दिल्ली में 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता का नेतृत्व कर रही बीजेपी ने सभी सात सीटों पर प्रचंड जीत हासिल की थी। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर क्लीन स्वीप किया था। इस चुनाव में बीजेपी को करीब 56.9 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस को करीब 22 फीसदी वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी को करीब 18 फीसदी वोट मिले।
ये भी पढ़े: