होम / Loksabha Election 2024: महेश शर्मा के बयान,’जो योगी मोदी को अपना नहीं..’ पर बवाल

Loksabha Election 2024: महेश शर्मा के बयान,’जो योगी मोदी को अपना नहीं..’ पर बवाल

• LAST UPDATED : April 18, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Loksabha Election 2024: पश्चिमी यूपी में क्षत्रिय समाज की नाराजगी ने भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद महेश शर्मा का एक वीडियो काफी ज़ादा वायरल हो रहा है| इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि जो लोग मोदी और योगी को अपना नहीं मानते, वे अपने बाप को भी कभी अपना नहीं समझेंगे। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधा है।

Loksabha Election 2024: सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट करके जताई अपनी नाराज़गी|

सुप्रिया ने वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जो योगी मोदी को अपना नहीं समझते, वे अपने बाप को भी अपना नहीं समझते’- महेश शर्मा, BJP MP’। उन्होंने आगे लिखा, ‘देश के कई हिस्सों में राजपूतों की BJP से नाराज़गी जगजाहिर हैC बताया जा रहा है कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र, जहां से महेश शर्मा प्रत्याशी हैं, वहां ठाकुरों ने उनके बहिष्कार की बात की।’

बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को बुलंदशहर के खुर्जा में एक चुनावी जनसभा में अपने विरोधियों को निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “जब विपक्षी दल के प्रत्याशी वोट मांगने आएं तो उन्हें खाना खिलाकर भेजना…लेकिन उनसे ये पूछ लेना कि अगर मैं तुम्हें वोट दूं तो तुम मेरा क्या भला करोगे।”

Loksabha Election 2024: महेश शर्मा के इस बयान को लेकर हुआ बवाल|

उन्होंने आगे स्पीच में विरोधियों को निशाना साधते हुए यह भी कहा, “अरे जो मोदी और योगी का अपना नहीं समझते ना… वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझेंगे।” और उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात करता है तो वो गद्दार है देश का।”

भाजपा सांसद के इस बयान के बाद सियासत में तीव्रता आ गई है। सुप्रिया श्रीनेत ने महेश शर्मा को घेरने का प्रयास किया है, जबकि युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने उनके इस बयान पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने कहा कि अगर आप निष्पक्ष हैं तो कार्रवाई करें, नहीं तो महेश शर्मा के बयान के अनुसार आप मोदी के ही हैं।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox