India News(इंडिया न्यूज़),Asaduddin Owaisi on Ram Mandir: लोकसभा में आज राम मंदिर निर्माण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की इज्जत करता हूं, मगर नाथूराम गोडसे से मेरी नस्लें नफरत करती रहेंगी।’
आगे ओवैसी ने कहा कि देश के मुसलमानों से बार-बार अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कहा जाता है। उन्होंने पूछा कि क्या मैं बाबर, जिन्ना या औरंगजेब का प्रवक्ता हूं?
सदन में ओवैसी ने यह भी पूछा कि क्या मोदी सरकार सिर्फ एक समुदाय और एक धर्म की सेवा करती है? क्या 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक धर्म की दूसरे पर विजय थी? इस दौरान ओवैसी ने यह भी कहा कि वो भगवान राम का सम्मान करते हैं लेकिन नाथूराम गोडसे से नफरत करते हैं जिसने उस व्यक्ति की हत्या की जिसके अंतिम शब्द ‘हे राम’ थे।
ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हए पूछा कि ‘क्या मोदी सरकार एक समुदाय या एक मजहब की सरकार है या सभी पूरे देश की सभी मजहबों को मानने वालों की सरकार है? क्या इस सरकार का कोई मजहब है? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या 22 जनवरी का पैगाम देकर ये सरकार यह बताना चाहती है कि एक मजहब को दूसरे मजहब को मानने वालों पर जीत मिली है? क्या संविधान इसकी परमिशन देता है?’