LPG Price in Delhi: देश में महंगाई किस स्तर पर है यह किसी से छुपा नहीं है। पर अब लंबे वक्त के बाद महंगाई की मार से कुछ राहत मिलने वाली है। आपको बता दे महीने के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2023 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को तोहफा देने का सोचा है। दरअसल एलपीजी सिलेंडर के दामों के बड़ी कटौती कर दी है।
आपको बता दे कंपनियों ने 92 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडरों में कि है। यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में की है। वहीं अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहे हैं। 92 रुपये की कटौती के बाद से ही दिल्ली समेत समेत पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी देखी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट्स की बात करें यह पहले 2119.50 रुपये में मिल रहा है। जबकि 1 मार्च से कमर्शियल गैस सिलेंडर 2028.00 रुपये में ही मिल पाएगा।
ये भी पढ़े: साजिश, हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में दिल्ली पुलिस आज दाखिल कर सकती है चार्जशीट