इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ MCD का बुलडोजर अभियान जारी चल रहा है। इस अभियान के चलते आज गुरुवार को बुलडोजर मदनपुर खादर पहुंच गया है। जिसके बाद एमसीडी की कार्रवाई के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया। आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मौजूदगी होने से एमसीडी की कार्रवाई का विरोध किया।
इस अतिक्रमण के बारे में अमानतुल्लाह कहते है कि अगर मेरे विरोध करने से गरीबों के घर बच जाते है तो उन्हें जेल जाना मंजूर है। वे कहते है कि इस इलाके में किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है। मैने एमसीडी से बात करते हुए कहा था कि आप आईए कुछ लोगों के साथ, अगर कहीं पर अतिक्रमण होगा, तो मैं खुद हटवाऊंगा। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में किसी भी तरह का गलत फायदा मत उठाइये।
उत्तरी राजधानी नगरपालिका का बुलडोजर बीते गुरुवार को पटेल नगर के प्रेम नगर में भी अतिक्रमण के खिलाफ चला था। यहां पर नगरपालिका की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
बीते हुए मंगलवार को भी दिल्ली नगर निगम ने मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में अतिक्रमण करके करीब आधा दर्जन बंगलों में तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा फुटपाथ का रास्ता भी साफ कराया गया था। मंगोलपुरी में अवैध दुकानों को तोड़ा गया था।
दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज कर दिया है। साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर शाहीनबाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते समय बाधा डालने का आरोप लगाया था।