होम / महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आज सुनवाई टली, 4 करोड़ के फ्रॉड का है मामला

महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आज सुनवाई टली, 4 करोड़ के फ्रॉड का है मामला

• LAST UPDATED : May 16, 2023

India News: महाठग सुकेश चंद्रशेखर की आज पटीयाला हाउस कोर्ट में सुनवाई थी. जिसे कोर्ट ने आज टाल दिया और अगली तारीख 13 जुलाई को सुनिश्चित की गई.इस मामले पर ईडी ने बताया कि चार्जशीट की कॉपी और दूसरे दस्तावेज आरोपियों को दे दिए गए हैं. वहीं सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दस्तावेजों की जांच के लिए समय मांगा है. आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने जिस महिला के साथ धोखाधड़ी की है, वह रजोकड़ी की रहने वाली है.

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि जुलाई 2021 में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जपना सिंह को लैंडलाइन नंबर से कॉल की थी और तिहाड़ जेल में बंद जपना सिंह के पति मालविंदर सिंह के जान को खतरा बताया, सुकेश ने कहा कि उनके पति की सुरक्षा खतरे में है, वह उनकी मदद करेगा. उनसे सहयोग करने की बात कर 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी महिला से फोन पर बात कतरते वक्त सुकेश ने खुद को खुद को लॉ सेक्रेटरी बताया था.

Karnataka CM: सीएम की कुर्सी किसी के बाप-दादा की संपत्ति नहीं, जो भाई के तरह बंटवारा हो- डीके शिवकुमार

महिला के साथ ऐसे की थी धोखाधड़ी

सुकेश ने बडी ही चालाकी से महिला से पैसा लेता था. उसका तरिका ऐसा था कि किसी को उसके उपर संदेह नहीं होती थी आपको बता दें कि जपना से की गई इस ठगी का पैसा पीएम केअर फंड के नाम से फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करवाया जाता था. इस पैसे के साथ ही महिला को रसीद भी दी जाती थी. सुकेश ने बड़े ही शातिर तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox