India News(इंडिया न्यूज़): टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में एथिक्स कमेटी ने जांच रिपोर्ट मंजूर कर ली है। बता दें,संसद की एथिक्स कमेटी ने गुरुवार (9 नवंबर) को मीटिंग की। इसमें सभी सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी सांसद पेश हुए। मिली जानकारी एक अनुसार, इस मीटिंग में चेयरमैन विनोद कुमार सुनकर ने जांच रिपोर्ट पेश की। बताया जा रहा इस रिपोर्ट के समर्थन में कमेटी के 6 सदस्यों ने वोटिंग की, जबकि 4 सदस्यों ने इसका विरोध किया।
बता दें, अब एथिक्स कमेटी कल यानि शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पास जांच रिपोर्ट भेजेगी। सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने की सिफारिश की है।
also read : सनी लियोनी ने माँगी पब्लिक से मदद, 50 हजार रुपए भी देंगी