Friday, July 5, 2024
HomeDelhiराउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया; बैंक से पैसे निकालने...

India News (इंडिया न्यूज़) : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज यानि सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने चिकित्सा और अन्य खर्चों के लिए बैंक खाते से कुछ रकम निकालने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट में इस अर्जी पर 4 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने सीबीआई को बाकी आरोपियों को दस्तावेज मुहैया कराने का निर्देश दिया। वहीँ, आगे की सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 अगस्त तय की गई है।

पत्नी के इलाज के लिए बैंक से पैसे निकालने की मांगी अनुमति

बता दें, मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में कहा कि उनकी पत्नी की तबियत खराब है, उनका अस्पताल में इलाज जारी है। उनके इलाज के लिए और घर खर्च के लिए पैसे की जरूरत है। लेकिन ईडी ने उनका बैंक अकाउंट फ्रिज किया हुआ है। जिसके चलते पैसे निकाल नहीं जा सकते। ऐसे में पत्नी की बीमारी और घर खर्च के लिए पैसे देने में वह असमर्थ हैं।

सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी को किया था गिरफ्तार

बता दें, सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर 26 फरवरी को सिसोदिया को लंबी पूछ-ताछ के बाद अरेस्ट किया था। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे़ केस में ईडी जांच कर रही है।

also read ; आज आखिरी बार क्रिकेट के मैदान में नजर आएंगे स्टुअर्ट ब्रॉड, जानें ;इस दिग्गज का 6 छक्कों से लेकर 600 विकेट तक का सफर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular