India News Delhi ( इंडिया न्यूज ) Manish Sisodia Bail: दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को आखिरकार शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट की तरफ से उन्हें जमानत दे दी गई है। बता दें कि मनीष सिसोदिया लगभग 17 महीनों से तिहाड़ जेल में बंद थे। शराब घोटाले मामले में कोर्ट ने उन्हें ईडी और सीबीआई दोमों मामले में जमानत दे दी है।
दिल्ली की शिक्षा क्रांति के जनक @msisodia जी के स्वागत के लिए उमड़ा दिल्ली वालों का हुजूम 🔥
बस कुछ ही देर में मनीष जी हमारे साथ होंगे 🙏#ManishKiBailSachKiJeet pic.twitter.com/mZwScYe94f
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2024
बता दें कि मनीष सिसोदिया की जमानत पर जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने फैसला 6 अगस्त को सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद लगभग 17 महीने बाद सिसोदिया जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए।
जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उनको भावुक भी देखा गया। उन्होंने कहा संविधान की ताकत से ही उन्हें जमानत मिली है और संविधान ही निर्दोष लोगों को बचाएगा। फिर सीएम अरविंग केजरीवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो जल्द ही बाहर आएंगे।
उन्होंने इस दौरान नारा लगाते हुए कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे। सिसोदिया ने आगे कहा “जब से ये आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि बाबा साहब का ये ऋण कैसे चुकाऊंगा। बाबा साहब ने उस समय तय कर लिया था कि अगर कोई तानाशाह सरकार किसी निर्दोष को जेल में डालेगी तो उसे संविधान बचाएगा।”
Also Read: Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, भावुक हुई आतिशी