होम / मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 1मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 1मई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

• LAST UPDATED : April 17, 2023

Manish Sisodia:  दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार(17 अप्रैल) को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 मई तक बढ़ा दी है। बता दें कि मनीष सिसोदिया को गत 26 फरवरी को दिल्ली के आबकारी नीति मामले में करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तब से सिसोदिया जेल में हैं।

12 अप्रैल को जमानत याचिका हुई थी खारिज

मनीष सिसोदिया को बुधवार(12 अप्रैल) को भी जमानत नहीं मिली। कोर्ट ने जमानत याचिका पर मनीष सिसोदिया के वकील द्वारा दी गई दलील को खारिज करते हुए इसके लिए अगली सुनवाई की समय दिया था। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी दलीलें पेश की थी। ईडी ने कहा था कि आबकारी नीति को संशोधित करने और लागू करने में मनीष सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई।

सीएम केजरीवाल से भी पूछताछ

बीते रविवार को सीबीआई ने इसी मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे पूछताछ की। सीएम केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद वह लगभग शाम 8:30 मिनट में दफ्तर से बाहर निकले। बाहर आने के बाद केजरीवाल दिल्ली स्थित अपने आवास पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सीएम केजरीवाल ने कहा,” उनसे करीब 56 सवाल पूछे और उन्होंने इन सभी के जवाब दिए। मैं कहना चाहता हूं कि आबकारी नीति का पूरा मामला फर्जी है। उनके पास कोई सबूत नहीं है कि आम आदमी पार्टी गलत है। यह गंदी राजनीति का नतीजा है। उन्होंने (सीबीआई) मुझसे बड़े ही सम्मानजनक तरीके के से सवाल पूछे। मैंने उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया।”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox