Manish Sisodia: आज सोमवार को डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से CBI एजेंसी आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी। बता दे कि डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो सभी फर्जी है। इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं।
आपको बता दे कि आबकारी नीति घोटाले के कठित आरोपी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI पूछताछ करेगी। इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव से डर गई है, वो मुझे जेल में ड़ालना चाहती है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं, हम भगत सिंह की तरह इनसे ड़रेंगे नहीं, और हम जेल जाएंगे। आपको बता दे कि आत पार्टी दफ़्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने बताया कि मैं इनकी जेल और ईड़ी, सीबीआई से नहीं बिल्कुल नहीं ड़रूंगा। अगर मैं जेल चला गया तो आप लोग अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना क्योकि मैं यहां से राजघाट जाऊंगा।
ये भी पढ़े: CBI मुख्यालय जाने से पहले सिसोदिया का ट्वीट, कहा- आज मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी