Manish Sisodia Hearing: दिल्ली में आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज शनिवार को सिसोदिया की जमानत पर राउज एवेन्य कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया है। इसके बाद अब अगली सुनवाई 10 मार्च की दोपहर 2.00 बजे होगी। इसी के साथ मनीष सिसोदिया के पक्ष से कहा गया है कि त्योहार उनके लिए भी है, बेल दे दीजिए, वह फिर 9 तारीख को वापस आने को तैयार हैं।
इसके आगे कोर्ट ने कहा कि अगर आपको रिमांड का आदेश गलत लगता है, तो आप हाई कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। इसके अलावा बचाव पक्ष का ये भी कहना है कि सिसोदिया की पत्नी की तबीयत सही नहीं है। इसी के साथ बचाव पक्ष का ये भी कहना है कि सीबीआई को अब रिमांड नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि 5 दिन बहुत होते हैं।
आपको बता दे सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ने मेरे घर पर रेड की, दफ्तर में रेड की, मेरे पैतृक घर पर रेड की तब भी उन्हें कुछ न मिला। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि सहयोग नहीं करने से बेल न देने का कोई आधार नहीं है।
आपको बता दे सीबीआई ने कहा कि कुछ अधिकारियों के साथ अभी तक सिसोदिया का आमना सामना हुआ है। इसके अलावा सीबीआई ने कहा कि अभी कुछ और गवाहों से आमना-सामना करवाना है। इसी के साथ सीबीआई ने 3 और दिन की रिमांड मांगी है। अदालत में सीबीआई ने बताया कि सिसोदिया अभी भी सहयोग नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ाई। pic.twitter.com/nK8N5I3dXl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
ये भी पढ़े: सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ एडमिशन प्रॉसेस, ऐसे भरें फॉर्म