Manish Sisodia:
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किले अब बढ़ने लगी हैं। पिछले शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने उनके आवास पर छापेमारी की थी। वहीं, अब छापेमारी के बाद सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके बाद डिप्टी सीएम अब देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं। सीबीआई की ओर से ये लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ ह। बताया जा रहा है कि आबकारी घोटाले से संबंधित बाकी आरोपियों के खिलाफ भी ये नोटिस जारी हुआ है। ताकि कोई भी देश छोड़कर बाहर ना जा सके। सिसोदिया सहित कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
बता दें कि आप (AAP) नेता मनीष सिसोदया ने लुकआउट नोटिस के जारी होने से कुछ ही समय पहले एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो साझा किया। इस वीडियो में पीएम मोदी सीबीआई छापेमारी (CBI Raid) को लेकर तत्कालीन यूपीए सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं, वो कह रहे हैं कि सीबीआई की छापेमारी गुजरात को बदनाम करने जा रही है। सरकार एजेंसी को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। इसे साझा करते हुए सिसोदिया ने लिखा – “माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।”
बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को सुबह सीबीआई की एक टीम ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी लगभग 14 घंटे तक चली थी। इस दौरान सीबीआई ने जानकारी दी थी कि आबकारी नीति मामले को लेकर सिसोदिया और बाकी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। जिसके तहत ये छापेमारी की हुई है। हालांकि इस छापेमारी के बाद क्या निकला, ये एजेंसी की ओर से अभी बताया नहीं गया। इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से तंज भी कसा गया, कहा जा रहा है कि इतनी बड़ी छापेमारी के बाद भी सीबीआई को कुछ हासिल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 26/11 जैसे हमले की धमकी देने वाला व्यक्ति हिरासत में, तटीय क्षेत्रों पर सुरक्षा बढ़ी
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…