Manish Sisodia: मुश्किलों से घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। पहले से आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई की जांच फंसे सिसोदिया पर केंद्रीय गृह मंत्रालय जांच एजेंसी को एक और मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। दरअसल बुधवार को
फीडबैक यूनिट के जरिए विपक्षी दलों पर जासूसी कराने के आरोपों से घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केस चलाने की मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति के बाद 2015 में दिल्ली सरकार की ओर से गठित फीडबैक यूनिट (एफबीयू) की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्रारंभिक जांच के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई थी। एलजी विनय सक्सेना ने इस मामले में कार्रवाई के लिए सीबीआई के अनुरोध को गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज दिया था। इसे अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।
सीबीआई की जांच में सामने आया कि कथित तौर पर राजनीतिक जानकारियां इकट्ठा करने के लिए एफबीयू गठित की गई थी। गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।