Manish Sisodia News: दिल्ली में शराब घोटाले के मामले में रोजाना एक्सन लिए जा रहे है। बता दे कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई नोटिस मिलने के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ कई आप नेताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। आपको बता दे कि केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआ उनके साथ है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि भाजपा आप से घबरा गई है। मुख्यमंत्री के अलावा आप सांसद संजय सिंह, विधायक आतिशी समेत कई आप नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि गुजरात में आप के बढ़ते ग्राफ से भाजपा घबरा गई है। आप नेताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी का भी दावा किया है।
वहीं, मुख्यमंत्री के जवाब में भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कट्टर भ्रष्ट, अपराधी और शिक्षा की जगह शराब का धंधा करने वाले सिसोदिया और स्वास्थ्य की जगह हवाला कारोबार करने वाले सत्येंद्र जैन की तुलना मां भारती के वीर सपूत शहीद भगत सिंह से करने का पाप आधुनिक युग का भ्रष्टाचारी ही कर सकता है।
कट्टर भ्रष्ट, चोर, अपराधी और शिक्षा की जगह शराब का धंधा करने वाले मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य की जगह हवाला कारोबार करने वाले भ्रष्टाचारी सत्येंद्र जैन की तुलना माँ भारती के वीर सपूत शहीद भगत सिंह जी से करने का पाप आधुनिक युग का भ्रष्टाचारी कंस केजरीवाल जैसा पापी ही कर सकता है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) October 16, 2022
आपको बता दे कि आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चुनावी रैलियों से पहले सीबीआई का नोटिस भाजपा की हार का संकेत है। गुजरात में भाजपा को हार का डर सता रहा है। उससे पहले गिरफ्तारी और जेल में डालने का नोटिस है, जबकि इससे पहले मनीष सिसोदिया पर 10 हजार करोड़ का घोटाला करने का झूठा आरोप लगाया।
आप को रोकना चाहती भाजपा: आतिशी
आप विधायक आतिशी ने आरोप लगाया है कि पार्टी को रोकने के लिए भाजपा षड्यंत्र रच रही है। केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तलब किया है। आतिशी ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने सात साल में दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा और एक अच्छा भविष्य देने के लिए लगा दिए, अगर भाजपा ने सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कराया तो गुजरात में आप को वोट एकदम से उठेगा, क्योंकि गुजरात के लोग इस सारी कवायद को देख रहे हैं कि किस तरह से आम आदमी पार्टी को रोकने की कोशिश की जा रही है।
भ्रष्टाचार का सुबूत न मिलने के बाद @msisodia की गिरफ़्तारी क्यों?
क्योंकि ये Excise का मामला नहीं
Gujarat चुनाव हैं, और मनीष जी की Rally से BJP का Graph गिरता है
मैं BJP को चेतावनी देती हूँ, अगर Arrest किया तो AAP का Graph और तेज़ी से बढ़ेगा
–@AtishiAAP #ModiAgainstEducation pic.twitter.com/ktZOqfqHmP
— AAP (@AamAadmiParty) October 16, 2022
निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफा दें सिसोदिया: कांग्रेस
आको बता दे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि सीबीआई नोटिस के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। आगे कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सिसोदिया को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करें।
ये भी पढ़े: मनीष सिसोदिया ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर LG को लिखी चिट्ठी