Manish Sisodia: गुजरात चुनाव के बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि सूरत से पार्टी प्रत्याशी कंचन जरीवाला का अपहरण किया गया है। जिसको लेकर अब आप नेता सिसोदिया चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। बता दे इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि आप कैंडिडेट का अपहरण कर गनपोईंट पर उसका नामांकन वापस कराया गया। चुनाव आयोग के लिए इससे बड़ी इमरजेंसी क्या हो सकती है? इसीलिए तुरंत एक्शन की प्रार्थना लेकर हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग के दरवाजे पर आए हैं।
चुनाव आयोग ACTION लो!
Election Commission मुख्यालय के सामने Dy. CM @msisodia के नेतृत्व में AAP का BJP के ख़िलाफ़ प्रदर्शन!#BJPKidnapsAAPCandidate pic.twitter.com/PHj5WOpZcq
— AAP (@AamAadmiParty) November 16, 2022
आपको बता दे सिसोदिया ने कहा कि आप के गुजरात उम्मीदवारों का अपहरण कर, उनसे नामांकन रद्द करवाकर बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। दरअसल इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा था। जिसमें कहा था कि गुजरात में बीजेपी ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया। ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?
अभी केंद्रीय चुनाव आयोग जा रहा हूँ. गुजरात में भाजपा ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया.
ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?
— Manish Sisodia (@msisodia) November 16, 2022
आपको बता दे आप नेता सिसोदिया ने कहा बीजेपी लोकतंत्र की लूट कर रही है। आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला को 500 पुलिसकर्मी घेर कर RO के दफ्तर लेकर गए हैं। कंचन जरीवाला पर नामांकन पत्र वापस लेने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। बीजेपी ने आप प्रत्याशी का अपहरण नहीं, लोकतंत्र का अपहरण किया है। चुनाव आयोग सिर्फ इतना कह रहा है कि हमने DM-SP को बोल दिया है। मेरी चुनाव आयोग से अपील है कि इस मामले को निष्पक्षता से इमरजेंसी के रूप में ले और हमारे उम्मीदवार को छुड़वाने में मदद करें।
इसी के साथ आप के इस आरोप को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा- “गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है। इस क़िस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र ख़त्म है।”
गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है।
इस क़िस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी। फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र ख़त्म है। https://t.co/wff4CMihx8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 16, 2022
ये भी पढ़े: नजर दोष से पाना चाहते छुटकारा तो अपनाएं ये उपाय, जल्द मिलेगा लाभ