India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Manish Sisodiya: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज भी राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी।
आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछली सुनवाई 3 अप्रैल को हुई थी। तब राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष जज कावेरी बावेजा ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 6 अप्रैल तक टाल दी थी।
ये भी पढ़े: Disease X: कोरोना, बर्ड फ्लू के बाद नई महामारी का खतरा, जानिए Disease…
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया का एक पत्र जारी किया था, जो उन्होंने कोर्ट से लिखा था। उन्होंने यह पत्र अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के नाम लिखा था। इस भावुक पत्र में सिसोदिया ने जल्द ही अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलने की बात लिखी थी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया कि उनकी गैरमौजूदगी में लोगों ने उनकी पत्नी सीमा का खूब ख्याल रखा।
कोर्ट ने ईडी से पूछा कि वह बताए कि अब तक प्रत्येक आरोपी ने दस्तावेजों की जांच के लिए कितना समय लिया है। मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में हैं। इस मामले को लेकर सीबीआई और ईडी का दावा है कि सिसोदिया ने शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया था।
ये भी पढ़े: CBI Raid: CBI ने किया बच्चा चोरी गैंग का भंडाफोड़! कई जगह रेड-कई बच्चे…