होम / पुलिस के सामने आने वाले कई मुद्दे पुलिस से जुड़े ही नहीं होते: कला रामचन्द्रन

पुलिस के सामने आने वाले कई मुद्दे पुलिस से जुड़े ही नहीं होते: कला रामचन्द्रन

• LAST UPDATED : April 29, 2022

गुरुग्राम। Many Issues are not Related to the Police at All गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग जो ज्यादात्तर मुद्दे लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में आते हैं, वे मुद्दे पुलिस से संबंधित होते ही नहीं हैं। यह कार्यक्रम एक अवसर है, जिसमें आप समझे कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आपको किस अथॉरिटी के पास जाना चाहिए। यह बात उन्होंने शुक्रवार के यहां आरडब्लूए सोसायटियों को नियम, कानून और ज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित सेवोकॉन कार्यक्रम में कही।

अवैध निर्माण पर जिला रजिस्ट्रार के पास जाएं

पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने आरडब्ल्यूए से कहा कि आपके क्षेत्र में अतिक्रमण या अवैध निर्माण हो रहा है तो फर्म्स एवं सोसायटीज के जिला रजिस्ट्रार के पास जाएं। अनावश्यक रूप से पुलिस थानों या कार्यालयों में जाकर अपना समय व्यर्थ ना करें। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि आरडब्ल्यूए सदस्यों तथा अलॉटियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रक्रियाओं में जो कमियां हैं, उन पर मंथन करके उन्हें दूर किया जाएगा।

हरियाणा में 34 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती

नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के निदेशक के.एम. पांडुरंग ने कहा कि 25 व 26 फरवरी को गुरुग्राम में आयोजित दो दिवसीय अर्बन डेवलपमेंट कॉन्क्लेव में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। जिसमें आरडब्ल्यूए के हितों को ध्यान में रखते हुए आज के इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। श्री पांडुरंग ने कहा कि 2011 जनगणना के अनुसार हरियाणा में 34 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है और शहरी क्षेत्रों की समस्याएं अलग प्रकार की होती हैं जिन पर केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। उन्होंने आशा जताई कि यह सेवोकॉन कार्यक्रम आरडब्ल्यूए की जमीनी स्तर की समस्याओं व शंकाओं के समाधान में एक सार्थक कदम साबित होगा और यह कार्यक्रम हमारे लिए भी आत्म विशलेषण का अवसर है।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox