इंडिया न्यूज, गुरुग्राम (no tobacco day news)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्र कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण बचाएं विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान की नोडल अधिकारी डॉ. नीलम वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी देते हुए तम्बाकू सेवन नहीं करने तथा विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त जीवन बिताने की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जीयू के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में न केवल मनमोहक पोस्टर बना, बल्कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम पर्यावरण बचाएं का संदेश भी दिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मुस्कान (एम.कॉम) ने प्रथम, अरुण शर्मा (बीपीटी)ने दूसरा, अंतिम गोयल (एमपीटी) और मेघा (एम.कॉम) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में ज्योति (एमएससी साइकोलॉजी) ने प्रथम, तनु (एम.कॉम) ने दूसरा, अनु भाटी (एलएलबी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में करिश्मा की टीम ने बाजी मारी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1000/- ,700/- और 500/- की नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। विवि के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़े : कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये हुई कम, दिल्ली में ये नई कीमत