इंडिया न्यूज़ , नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे धुंआ निकलने की सूचना मिली जो बाद में भीषण आग में फैल गई। “हमें शाम लगभग 5.47 बजे एक कॉल आया। शुरू में, केवल धुआं था लेकिन बाद में हवा की आग के कारण भड़क उठी।
12 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आग रिहायशी इलाकों में न फैले। सीएल मीणा, सहायक मंडल अधिकारी, दिल्ली अग्निशमन सेवा। यहां पन्नी और कूड़ा होने की वजह से कुछ ही देर में आग बड़ा रूप ले लेती है।
मंगलवार को जब भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी तो कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं देखा गया । आसपास के इलाकों के लिए भी भलस्वा लैंडफिल साइट प्रदूषण का प्रमुख कारण बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली और पंजाब के बीच Knowledge Sharing Agreement समझौते पर हस्ताक्षर