India News (इंडिया न्यूज), Mata Vaishno Devi: शारदीय नवरात्रों के शुरुआती तीन दिन के दौरान भक्तों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। सभी भक्त मां वैष्णों देवी के दरबार में अपना सर झुका उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे है। आकड़ों की मानें तो नवरात्रों के बाते तीन दिन में अब तक करीबन 1.5 लाख भक्त मां के दरबार में नतमस्तक हो चुके है।
अनुमान है कि नवरात्रों के दौरान करीब 3.5 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पर नमन करेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा मार्ग पर सभी प्रबंध किए गए हैं। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्रे पर 45,000 श्रद्धालुओं, दूसरे नवरात्रे पर 41,164 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी दरबार पर नमन किया था।
वहीं मंगलवार को तीसरे नवरात्रे पर देर रात तक 41,523 श्रद्धालुओं ने आर.एफ.आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। वहीं मंगलवार को भी वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में रुक-रुक कर बारिश जारी रही, जिसके बीच श्रद्धालु बरसाती व गर्म कपड़े पहने हुए यात्रा को बीना रुके पूरा करते नजर आए।
खराब मौसम के चलते कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा मंगलवार को भी प्रभावित रही। वहीं तेज हवाओं के चलते वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी हेतु चलने वाली रोपवे सेवा भी फराब मौसम के कारण सही से नहीं चल पाई।
इसे भी पढ़े: Chhath Puja: कब है छठ पूजा? जानें नहाय-खाय-खरना की डेट और…