India News(इंडिया न्यूज़)Mayor Shelly Oberoi: दिल्ली एमसीडी की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमने “अब होगी दिल्ली साफ ” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में मेरे अलावा डिप्टी मेयर नेता सदन विधायक पार्षद और एमसीडी के कर्मचारी लगे हुए हैं। दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि हमने ठानी है दिल्ली को स्वच्छ बनानी है, लेकिन कोई भी अभियान बिना जन भागीदारी के पूरा नहीं होता इसीलिए दिल्ली के लोगों से हमारी अपील है कि वह हमारे साथ आए और दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हमारा सहयोग करें।
मेयर शैल ओबरॉय ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाकर तीन दिन में सड़कों को साफ करने का ऐलान किया है। मेयर डॉ.. शैली ओबरॉय ने करोल बाग जोन में ग्राउंड जीरो पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और दिल्ली के सभी बड़े बाजारों की सड़कों के किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाकर इनके आस पास सफाई कराने का निर्देश दिया।