India News (इंडिया न्यूज़): अधिकारियों के तबादले संबंधित सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से दिल्ली सरकार एक्शन में नजर आ रही है. केजरीवाल सरकार की ओर से लगातार अधिकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. अधिकारियों के तबादले की कोशिश की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही दिल्ली सरकार ने अधिकारियों पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है.
इस बीच दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने एक अधिकारी के उपर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटाने का आदेश द् दिया है. आपको बता दें कि अधिकारी MCD के चीफ एसेसर कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. शैली ने उन्हें हटाने के आदेश देते हुए उनके द्वारा किए गए सारे काम को विजिलेंस विभाग द्वारा जाँच के आदेश दे दिए हैं. साथ शैली ने यह भी कहा है कि उनते जहग पर किसी ईमानदार अफसर की नियुक्ति की जाए.
CM Arvind Kejriwal: सेवा सचिव के बाद बदले जाएंगे मुख्य सचिव, केंद्र सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
आपको बता दें वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने कल 17 मई दिन बुधवार को सचिव आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को पद देने के लिए वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा था। सर्विस बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसमें सेवा सचिव को हटाने के लिए किसी प्रकार की कोई असहमति नहीं जताई गई।