इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
राजधानी में अवैध अतिक्रमण साफ करने की जो प्रतिक्रिया सीलमपुर में शुरू होनी थी, वह आज नहीं होगी क्योंकि अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस फोर्स न मिलने के कारणवश आज उस एरिया में बुलडोजर नहीं चलाने का फैसला ले लिया गया है। इससे पहले द्वारका और लोधी रोड में भी बुलडोजर का एक्शन बरसता दिखा और वहां से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईस्ट राजधानी के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल आज कहते थे कि सीलमपुर में भी बुलडोजर चलाया जाएगा।
श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा ये भी कहा था कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन हुआ था, तब भी निवासियों की शिकायतें आनी शुरू हो गई थी। लोगों को बिल्कुल खुले रोड़ चाहिए थे। बीते कल में हमने नंद नगरी व सुंदर नगरी में भी बुलडोजर एक्शन किया था। आज न्यू सीलमपुर में ऐसे ही अतिक्रमण हो हटाया जाएगा.
राजधानी का प्रशासन पिछले कुछ दिनों से लगातार अवैध अतिक्रमण का विरोधी अभियान जारी कर रहा है। इसी के चलते राजधानी के कुछ खास इलाकों को सिलेक्ट किया गया है। इन सभी एरिया में दिन के हिसाब से अलग-अलग जगहं पहुंचकर टीम अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।
इससे पहले भी बीजेपी पार्टी के नेता ने विवादित ब्यान देते हुए जहांगीरपुरी, शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान जाहिर कर दिया था। वे कहते थे कि इन इलाकों के भीतर ना तो पुलिस जा सकती है और न ही बुलडोजर, यहां जब संविधान भारत का नहीं मानते तो इसे क्या मिनी पाकिस्तान न कहें।