MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, सभी मतदाता 4 दिसंबर को वोट डाल सकेंगे। तारीखों के एलान के बाद से ही सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं आज से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जहां उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच अपना नामांकन जमा कर सकते हैं।
वहीं चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके लागू होने के बाद से दिल्ली में 1.2 लाख से अधिक पोस्टर, बैनर, होर्डिंग सहित अन्य सामग्री हटा दी गई है। बीजपी और आप ने चुनाव में जीत का विश्वास जताते हुए कहा है कि उनकी ही पार्टी की जीत होगी। वहीं दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि वह पिछले एक साल से MCD चुनाव के लिए जमीनी कार्य तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने पोर्न वीडियो गैंग का किया भंडाफोड़, 3 अरेस्ट