Friday, July 5, 2024
HomeDelhiMCD Election 2022: केजरीवाल के पावर वाले बयान पर भड़के RWA पदाधिकारी,...
MCD Election 2022:

MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी खेल जारी है और चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आरडब्ल्यूए ने केंद्र की सियासत में भाग ले लिया है। जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये वादा किया है कि यदि आरडब्ल्यूए आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो हम उसको पावर देंगे।

12 साल पहले भी हुआ था ज़िक्र

सीएम केजरीवाल के इस बयान पर वसंत कुंज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर ए पॉकेट बी और सी के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “इससे पहले भी आरडब्ल्यूए को ताकत देने की बातें की गई थीं। इस बात को 12 साल बीत गए, इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ।” बत दें कि नेता ने सीएम के इस वादे को चुनावी शिगुफा बताया और कहा कि ‘हम उम्मीद करेंगे कि जल्द ही इस पर कुछ ठोस भी होगा।’

क्राइटेरिया पर हो चर्चा 

वहीं पूर्वी दिल्ली रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जॉइंट फ्रंट के अध्यक्ष बीएस वोहरा ने कहा कि “एक और लालीपॉप देने की बजाय अगर आरडब्ल्यूए को एल्डरमैन यानी पार्षद मनोनीत कर लेते तो और अच्छा होता।” वोहरा ने आगे कहा कि ‘मिनी पार्षद बनाने का स्वागत करते हैं लेकिन इसका कॉन्सेप्ट, गाइडलाइन और क्राइटेरिया क्या होगा, अरविंद केजरीवाल को ये भी बताना चाहिए था।’

RWA को फंड देना गलत

इतना ही नहीं वोहरा ने आरडब्ल्यूए को फंड देने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि “फंड देने के ऐलान के बाद कई फर्जी आरडब्ल्यूए बन जाएंगे ऐसे में फंडिंग सीधे एसडीएम के पास जानी चाहिए। जैसा कि शीला दीक्षित के जमाने में किया गया था।”

ये भी पढ़ें: फिर काप उठी दिल्ली-NCR की धरती, महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular