MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काटें की टकरार दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि पिछले 15 सालों से दिल्ली MCD की कुर्सी भारतीय जनता पार्टी राज कर रही है और इस बार भी पार्टी निगम की कुर्सी पर नजर गड़ाए बैठी है। लेकिन इस बार के चुनाव में पार्टी नई रणनीति के साथ उतरने जा रही है।
आपको बता दें कि साल 2017 के MCD चुनाव में बीजेपी ने नए चेहरों को तरजीह देते हुए किसी भी सिटिंग पार्षद को टिकट नहीं दिया था। इस फैसले से पार्टी को काफी फायदा हुआ, जिसके बाद बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं इस जीत से बीजेपी को एंटी इनकम्बेंसी का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी इस बार के चुनाव में भी 2017 वाली रणनीति पर विचार कर रही है।
दरअसल, इस बार के नगर निगम के चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं। वहीं चुनाव के पोल्स भी सामने आ चुका है कि जो ये दर्शा रहे हैं कि इस चुनाव में बीजेपी को दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी से कड़ी टक्कर मिल रही है। जिसको देखते हुए बीजेपी कड़े फैसले लेने पर विचार कर रही है।
ये भी पढ़ें:भारत की शर्मनाक हार के बाद करोड़ों फैंस का टूटा दिल