MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दे इसके लिए 14 नवंबर तक नामांकन होंगे। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर MCD चुनाव को लेकर AAP नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बुधवार सुबह 11.30 बजे शुरू हो गई है। इस बैठक में सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक समेत पार्टी प्रवक्ता और विधायक आतिशी शामिल हुई है। आपको बता दे MCD के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए ये बैठक अहम मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आप उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।
MCD चुनाव का कार्यक्रम
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 नवंबर को निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद 7 नवंबर से चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियों बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में से किसी ने भी अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है। जबकि तीनों ही पार्टियां निगम चुनाव में जीत पक्की करने के इरादे से उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है।
बीजेपी ने अपने सभी पार्षदों का टिकट काट दिया है। वह नए लोगों को टिकट देगी। ऐसे में आम आदमी पार्टी निगम में जीत सुनिश्च करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। सभी वार्डो पर सर्वे कराया गया है। इसी आधार पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा।
राज्य चुनाव आयोग के ऐलान के बाद 4 दिसंबर को निगम के 250 वार्डो के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके नतीजे सात दिसंबर को आएंगे। दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद वार्डों का परिसीमन किया गया है। परिसीमन में निगम वार्डो की संख्या 272 से घटकर 250 रह गई है। इससे पहले साल 2017 में हुए दिल्ली में निगम चुनाव में 272 वार्ड थे। उस दौरान आम आदमी पार्टी ने 272 में से 49 वार्ड पर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़े: भद्दे कमेंट पर भड़कीं सपना चौधरी, बोलीं- भाई तुझे क्या दिक्कत है तू…