Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiMCD Election 2022: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां...

MCD Election 2022:

MCD Election 2022: बीजेपी ने दिल्ली MCD चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें पार्टी ने 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। आपको बता दें कि 4 दिसंबर को MCD चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है और इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव 250 वार्डों पर लड़े जाएंगे। इससे पहले 12 नवंबर को पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें उसने 232 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

दूसरी लिस्ट में शामिल प्रत्याशियों के नाम

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में रानी बाग, कोहाट एन्कलेव, शकरपुर, त्रिनगर, कुरेशनगर, पहाड़गंज, रघुवीर नगर, राज नगर, दरियागंज, संगम विहार सी, संगम विहार बी, श्रीनिवासपुरी, मीठापुर, जैतपुर, मयूर विहार फेज-1, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, यमुना विहार के तहत आने वाले 18 वार्डों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें क्रमश: ज्योति अग्रवाल, रवि हंस, किशन बेमाड, मीनू गोयल, शमीना राजा, श्रा मनीष चड्डा, उर्मिला गंगवाल, अरुणा रावत, ललित भामरी,नीरज गुप्ता, सविता देवी, राजपाल सिंह, गुड्डी चौधरी,रचना मिश्रा, प्रेमा देवी, अनिल गौर, कविता शर्मा, मोद गुप्ता के नाम शामिल हैं।

जातियों के आधार पर बनाई गई लिस्ट 

यह पहली बार है जब बीजेपी ने किसी भी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को धार्मिक और जातिगत रूप से वर्गीकृत किया है। बता दे कि हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि 23 पंजाबियों, 21 वैश्यों, 42 ब्राह्मणों, 34 जाटों, 26 पूर्वांचलियों, 22 राजपूतों, 17 गुर्जरों, 13 जाटवों, नौ वाल्मीकियों, नौ यादवों, एक सिंधी और दो उत्तराखंडियों से टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘उम्मीदवारों में सात सिख, तीन मुस्लिम और जैन समुदाय का एक उम्मीदवार भी शामिल है।

 

ये भी पढ़े: अमृतसर समेत पंजाब के इन हिस्सों में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular