MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने एड़ी चोटी के बल पर जनता को रिझाने का काम कर रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां नए-नए अभियान चला रही है। इसी में कांग्रेस ने बुधवार को ऐलान किया कि अग्रवाल दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत जाती है तो आवासीय भवनों का बकाया माफ कर देगी।
आपको बता दें कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख अनिल चौधरी ने हाउस टैक्स पिछला अगला आधा अभियान शुरू करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संपत्ति कर में 50% की कमी करेगी। इसके साथ अनिल चौधरी ने भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने दिल्ली में हाउस टैक्स के नाम पर जनता को लूटा है। आपको बता दें इसके आगे चौधरी ने कहा कि दिल्ली को अंग्रेज एक नगर पालिका मूल्यांकन समिति का गठन करेगी एमसीडी के तहत कॉलोनियों को फिर से वर्गीकृत करेगी। सड़कों की स्टोरी के आधार पर क्षेत्र की दरें तय करेगी। बतादे दिल्ली एमसीडी इलेक्शन 4 दिसंबर और मतगणना 7 दिसंबर को होना है।
ये भी पढ़े: सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रहा भोजन मामला पहुचां कोर्ट, अधिकारियों पर आई आफत