MCD Election Row: दिल्ली में आप और भाजपा के बीच जमकर विवाद चल रहा है। आपको बता दे इस समय नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को एक पत्र लिखा है।
आपको बता दे इस पत्र में प्रवीण कपूर ने 6 जनवरी को दिल्ली MCD की बैठक में हिंसा भड़काने के लिए सजा के तौर पर एमसीडी की कम से कम 3 बैठकों के लिए सभी आप विधायकों को निलंबित करने की मांग की है। इसके साथ आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना था। उसके लिए शुक्रवार को दिल्ली के सिविक सेंटर में सभी अधिकारी, पार्षद नगर निगम के सदन में पहुंचे थे, लेकिन बीजेपी की सत्य शर्मा के शपथ लेने के बाद ही जैसे-जैसे एक-एक करके उपराज्यपाल की तरफ से मनोनीत पार्षदों की शपथ का सिलसिला शुरू हुआ।
Letter to @LtGovDelhi Urging Suspension of Aam Aadmi Party's All 13 Nominated MLAs in MCD House.#AAP MLAs Shamed The House Which Has Seen Stalwarts like Guru Radha Kishan, Aruna Asaf Ali, Lala Hansraj Gupta, H.K.L.Bhagat, Kedarnath Sahani, Shanti Desai known for their conduct. pic.twitter.com/5GLr11B1dt
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) January 7, 2023
ये भी पढ़े: इस स्कीम से मिलेगा आपको तगड़ा रिटर्न, जानिए इससे मिलने वाले फायदे