Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiदिल्ली में धार्मिक स्थल से 150 मीटर दूर होगी मीट की दुकान,...

India News(इंडिया न्यूज़) : दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में आज यानि मंगलवार को हुए हंगामे के बीच कई अहम नीतियों को मंजूरी दे दी गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में धार्मिक स्थलों के अगल -बगल मीट की दुकान खोलने के लिए नई नीति को मंजूरी दी गई है। बता दें, MCD सदन की बैठक में यह प्रोपोजल रखा गया था कि एक मीट की दुकान से धार्मिक स्थल की दूरी कम से कम 150 मीटर होनी चाहिए। जिस प्रस्ताव को एमसीडी सदन ने मंजूरी दे दी है।

मीट की दुकान खोलने के लिए लेना होगा लाइसेंस

नई नीति के अनुसार, अब धार्मिक स्थलों के आसपास मीट की दुकानें नहीं होंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह नीति उन दुकानों पर लागू नहीं होगी जो पहले से ही इस नीति के दायरे में आते हैं। बताया यह भी जा रहा कि दिल्ली में मीट की दुकान शुरू करने या मीट प्रोसेसिंग प्लांट खोलने से पहले MCD से लाइसेंस लेना भी जरूरी होगा। मालूम हो, खुले और धार्मिक स्थलों पर मीट की दुकान खोलने को लेकर इसके पहले कई बार विवाद हो चुका है।

also read : सीएम केजरीवाल को लेकर आतिशी का बड़ा दावा, जानें क्या कहा

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular