India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि मेडिकल छात्रा की खुदकुशी का मामला सामने आया है। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 22 साल के नर्सिंग छात्रा ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली । 18 अगस्त यानी की रविवार को पुलिस को PCR कॉल आयी कि एक लड़की अपने कमरे में बेहोश पड़ी है और कमरा भी अंदर से बंद है।
बता दें कि जब पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची औऱ गेट को खोला तो हैरान रह गए। लड़की सीलिंग लटकती हुई मिली। तुंरत पुलिस की टीम ने लड़की को नीचे उतारा। इसके बाद CATS स्टाफ ने लड़की को मृत्यु घोषित कर दिया।
पुलिस बताया कि कि मृतक के हाथ में एक कैनुला और दो ड्रिप लगी थी। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तब वह कमरे के अंदर सीलिंग फैन के सहारे लटकी हुई थी। शव को LBS हॉस्पिटल ले गए। इसके बाद घर के लोगो को बताया। पुलिस ने लड़की का मोबाइल हिरासत में लिया। मोबाइल की जांच पड़ताल शुरु की जाएगी।
पुलिस की टीम को लग रहा है कि मोबाइल में कॉल डिटेल खंगालने से खुदकुशी की वजह पता चल जाएगी। पुलिस इस मामले में कई और एंगल की जांच करेगी। पुलिस मामले की जांच के लिए स्थानीय लोगों और मृतक के के घर वालो से बात चीत करेगी।
ये भी पढ़े: DDA Flats: दिल्ली में घर खरीदने का सपना होगा साकार, यहां जानें पूरी जानकारी