होम / गुरुग्राम विश्वविद्यालय में लगी दो दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन कैंप

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में लगी दो दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन कैंप

• LAST UPDATED : May 23, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय और यूपीएचसी तिगरा ने साथ मिलकर कोरोना महामारी से छात्रों की सुरक्षा के साथ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया। कैंप का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया।

विवि के छात्रों और शिक्षकों ने लगवाया टीका

वैक्सीनेशन कैंप के पहले दिन विवि के छात्रों और शिक्षकों, अधिकारियों ने बड़े ही उत्साह के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया और कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। गुरुग्राम विवि में दो दिनों तक चलने वाले मेगा वैक्सीनेशन कैंप में छात्रों के साथ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को कोरोना का टीका लग रहा है। जिसमें दोनों डोज के साथ बूस्टर डोज भी शामिल है।

वेक्सीनेशन कैंप में छात्र-छात्राओं ने बिना किसी डर-झिझक के खुश होकर टीका लगवाया और कई विद्यार्थियों ने टीका लगवाते हुए सेल्फी ली। इस अवसर पर यूपीएचसी तिगरा की मेडिकल आॅफिसर इंचार्ज डॉ. हरदीप कौर सलूजा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के बीच कोरोना टीके की आसान पहुंच और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र है उपाय

इस मौके पर कुलपति दिनेश कुमार ने सिविल अस्पताल गुरुग्राम की चिकित्सा टीम को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शत-प्रतिशत टीकाकरण मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने छात्रों से कोविड वैक्सीन के महत्व को बताते हुए कहा कि महामारी की इस लड़ाई में युवाओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर डॉ. वंदना हांडा, पृथु गर्ग, दीपक कौशिक एवं सिविल अस्पताल गुरुग्राम की चिकित्सा टीम में शामिल मनीषा, महिंद्री, उर्मिला और सुमन ने मेगा वैक्सीनेशन कैंप के सफल आयोजन में विशेष सहयोग किया।

यह भी पढ़ें: बारिश, आंधी से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में आई तेज गिरावट

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से राहत, इतने दिन रहेगी की बारिश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox