होम / Mehrauli Encroachment Drive : दिल्ली कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक, इस दिन मामले पर सुनवाई करेगी अदालत

Mehrauli Encroachment Drive : दिल्ली कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक, इस दिन मामले पर सुनवाई करेगी अदालत

• LAST UPDATED : February 11, 2023

Mehrauli Encroachment Drive : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और महरौली झुग्गी बस्तियों के स्थानीय लोगों के बीच गतिरोध शनिवार को भी बरकरार रहा। आज सुरक्षाकर्मियों के भारी इंतजाम के साथ DDA के अधिकारी मामले पर कार्रवाई करने के लिए सुबह ही अतिक्रमण वाले जगह पर पहुंचकर कार्रवाई करने के आदेश दिए, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर पूरी कार्रवाई को प्रभावित कर दिया। कई लोग एक्शन के बीच बुलडोजर के सामने आकर खड़े हो गए, तो कुछ लोगों ने समूह में इकट्ठा होकर कार्रवाई को आगे बढ़ने नहीं दिया। हालांकि इन सबके बावजूद अधिकारियों ने कुछ मकानों को गिरा दिया। अब इन सबके बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए दिल्ली कोर्ट ने आदेश दिया है कि DDA इस मामले पर अगले आदेश तक यथास्थिति बनाए रखे। मामले की सुनवाई कोर्ट 14 फरवरी को करेगी।

 

दायरे में 400 झुग्गियां

ऑथॉरिटी के दस्तावेज के अनुसार करीब 400 झुग्गियों को अतिक्रमण के दायरे में बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इसके ज्यादातर हिस्से भारतीय पुरतत्व विभाग का है, और ‘मौजूदा अनाधिकृत अतिक्रमण’ पार्क के विकास में अवरोध के रूप में काम कर रहा है। जबकि स्थानिय लोगों का मानना है कि यह जमीन डीडीए और वफ्फ बोर्ड का है और हमलोग लंबे समय से यहां निवास कर रहे हैं।

 

AAP ने लगाए ये आरोप 

इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई की आलोचना की है। डीडीए के इस एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने AAP के दो विधायकों को हिरासत में लिया है। आप के विधायक सोमनाथ भारती और नरेश यादव को हिरासत में लिया गया है। साथ ही दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के ‘जहां झुग्गी वहां घर’ अभियान की भी आलोचना की। दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में लोगों के घर तोड़ रही है, क्योंकि लोगों ने बीजेपी को MCD चुनाव में नकारा है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox