Monday, July 8, 2024
HomeDelhiMetro Phase 4: देश का पहला मेट्रो रिंग कॉरिडोर तेजी से हो...

Metro Phase 4: देश में फेज-4 के तहत मेट्रो का इकलौता रिंग कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। तीनों कॉरिडोर पर लगभग 33 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बता दें कि सबसे पहले मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच 12.55 किलोमीटर के दायरे में 2025 में मेट्रो सेवा शुरू होगी।

बिना चालक के दौड़ेगी मेट्रो

पिंक लाइन का विस्तार होने के बाद लगभग 70 किमी के रिंग कॉरिडोर पर यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होंगी। ऐसे में रिंग रोड के आसपास रहने वाले लोगों को मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी। नई तकनीक से लैस फेज-4 के तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो बिना चालक के दौड़ेगी। पिंक लाइन के विस्तार पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो लाइन का निर्माण जारी है।

कनेक्टिविटी होगी और बेहतर

बता दें कि इसके लिए यमुना के ऊपर दिल्ली के पांचवें पुल का भी सिग्नेचर ब्रिज पर निर्माण किया जा रहा है। इस कॉरिडोर के शुरू होने से पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के बड़े हिस्से से रिंग रोड से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। आरके आश्रम-जनकपुरी(पश्चिम) और तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर भी मेट्रो निर्माण का काम तेजी से हो रहा है।

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का LG पर आरोप, मोहल्ला क्लीनिक के खिलाफ रची साजिश

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular