India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली में G -20 की बैठक के दौरान यानि 9 और 10 सितम्बर को सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए तैनात आम जनता, पुलिस कर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू होंगी।
बता दें, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर विकाश कुमार को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान डीएमआरसी से मेट्रो सेवा सुबह चार बजे शुरू करने का अनुरोध किया था। सामने आई G – 20 समिट में तैनात जवानों और अन्य कर्मचारियों को समय पर पहुंचने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने यह अनुरोध किया था।
ALSO READ ; उदयनिधि स्टालिन का सर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये देंगे ; अयोध्या के संत परमहंस आचार्य का विवादित बयान