होम / G20 Delhi Metro Time: 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, दो घंटे बाद से मेट्रो का समय सामान्य रहेगी

G20 Delhi Metro Time: 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे से चलेगी मेट्रो, दो घंटे बाद से मेट्रो का समय सामान्य रहेगी

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)G20 Delhi Metro Time: राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवसथा भी पूरे कर लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस चाहती थी कि सम्मेलन के दौरान यानी 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया जाए और अब उसकी अनुमति दे दी गई है। बता दे कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा मे डीएमआरसी के निदेशक विकास कुमार को एक पत्र लिखी थी।

पुलिस आयुक्त ने लिखा था कि शिखर सम्मेलन के दौरान समारोह स्थल और आसपास के इलाकों में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है, ऐसे में दिल्ली पुलिस तथा व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानी हो सकती है। लिहाजा यदि मेट्रो सेवाएं तीन दिन से लिए सवेरे 4 बजे से शुरू किया जाए तो बहुत अच्छा होगा। और अब इस पर अनुमति दे दी गई है।

बसों पर कोई प्रतिबंध नहीं

गाजियाबाद रीजन के इलाके प्रबंधन केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कश्मीरी गेट, आनंद विहार, सराय कांले खां से रोडवेज बसों का निर्देश सामान्य रहेगी। इस दौरान बस अड्डा बंद करने या बसों पर प्रतिबंध का कोई आदेश का ऐलान नहीं किया गया है। सभी बस अड्डा से बस चालू रहने का निर्देश जारी किया गया है।

जी-20 के दौरान सुबह 4 बजे से शुरू होगी मेट्रो 

बता दे कि दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक सभी लाइनों पर मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। सुबह 6 बजे के बाद, सभी लाइनों पर मेट्रो पूरे दिन सामान्य समय के अनुसार ही चलने का ऐलान किया गया है। मेट्रो मीडिया प्रभारी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोग, पुलिसकर्मियों और अन्य सहायक एजेंसियों के कर्मचारियों की सुविधा के लिए मेट्रो के ,समय में बदलाव किया गया है। 11 सितंबर से सभी मेट्रो लाइन से सामान्य समय के अनुसार ही चलेगी। बता दे कि जी-20 सम्मेलन के दौरान तीन दिन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन लोगों के लिए खुले रहेंगे।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox