India News(इंडिया न्यूज़)G20 Delhi Metro Time: राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवसथा भी पूरे कर लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस चाहती थी कि सम्मेलन के दौरान यानी 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू कर दिया जाए और अब उसकी अनुमति दे दी गई है। बता दे कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा मे डीएमआरसी के निदेशक विकास कुमार को एक पत्र लिखी थी।
पुलिस आयुक्त ने लिखा था कि शिखर सम्मेलन के दौरान समारोह स्थल और आसपास के इलाकों में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है, ऐसे में दिल्ली पुलिस तथा व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने में परेशानी हो सकती है। लिहाजा यदि मेट्रो सेवाएं तीन दिन से लिए सवेरे 4 बजे से शुरू किया जाए तो बहुत अच्छा होगा। और अब इस पर अनुमति दे दी गई है।