इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। बाल श्रम के उन्मूलन को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिद्दगत नालसा के तत्वावधान में गुरुग्राम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को सर शादी लाल हॉल जिला कोर्ट में अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टाफ के लिए माइक्रो शिविर का आयोजन किया गया। उक्त माइक्रो शिविर में पारा लीगल वॉलंटियर आशीष चौधरी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत माइक्रो शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें अलग अलग स्टॉल लगाकर सुविधाएं प्रदान की गयी। लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, ताकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि आयोजित किए गए इस माइक्रो शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता और आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जून के बारे में जागरुक करना है।
माइक्रो शिविर में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पारा लीगल वॉलंटियर ने लोक अदालत के फायदों के बारे में कहा कि कोई विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है। कोई पक्ष आपसी समझौता से विवाद को निपटाना चाहता है तो उसे लोक अदालत में रखा जा सकता है।
एसिड हमला, नाबालिक का शारीरिक शोषण, मानव तस्करी से पीड़ित का पुनर्वास, यौन उत्पीड़न, मृत्यु, स्थाई दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता आदि मामलों में हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना के अंतर्गत पीड़िता को मुआवजा दिलवाने के लिए प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है। मध्यस्थता केंद्र में अपने मामलों को सुलह समझौता से निपटारे द्वारा अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सकता है। इस दौरान बाल श्रम के उन्मूलन पर चाइल्ड लाइन की तरफ से लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए स्टॉल लगाई। इसके अलावा मुफ्त मेहंदी शिविर, फायनेंशियल लिटरेसी, यातायात चालान भुगतान की स्टॉल लगाई गई।